PM Modi ने CM Nitish Kumar को कहा ‘लाडले मुख्यमंत्री’, तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा मंच
Feb 25, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भागलपुर से पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी की। इसके तहत 9.8 करोड़ किसानों के खातों में 22 हजार करोड़ रुपये ट्रांसफर हुए। प्रत्येक किसान को 2 हजार रुपये मिले। इस अवसर पर पीएम मोदी ने मोतिहारी में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस और बरौनी में एक दूध संयंत्र का भी उद्घाटन किया। कार्यक्रम में कई केंद्रीय मंत्री, बिहार के मंत्री और नेताओं के अलावा बड़ी संख्या में किसान शामिल हुए। ये कार्यक्रम भागलपुर के हवाई अड्डे मैदान आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद थे। पीएम मोदी ने उन्हें 'बिहार के लोक प्रिय बिहार के विकास के लिए समर्पित हमारे लाडले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी' कहकर संबोधित किया। जिसके बाद पूरा मंच तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।