गुजरात में रोजगार और कृषि विकास का नया मंत्र – मधुमक्खी पालन

Mar 19, 2025

मिशन मधुमक्खी योजना गुजरात में मधुमक्खी पालन को बढ़ावा देकर किसानों की आय बढ़ा रही है। 2022-23 में बागवानी विभाग द्वारा शुरू की गई इस पहल में अब तक आनंद, खेड़ा और महिसागर जिलों के 284 किसान शामिल हो चुके हैं। योजना के तहत किसानों को ₹10,000, 10 मधुमक्खी बॉक्स और हनी एक्सट्रैक्टर दिए जाते हैं। अब तक 16,000 किलो शहद का उत्पादन हुआ है। अमूल डेयरी ने शहद प्रसंस्करण यूनिट स्थापित की है, जिससे बड़े पैमाने पर उत्पादन संभव हो रहा है। यह पहल गुजरात को शहद उत्पादन में अग्रणी राज्य बनाने में मदद कर रही है।